Ranchi News : संघनाठमक ढाँचे में मज़बूती लाने की दिशा में कदम उठाते हुए “अखिल भारत हिंदू महासभा”…
1 min read
Ranchi News : संघनाठमक ढाँचे में मज़बूती लाने की दिशा में कदम उठाते हुए “अखिल भारत हिंदू महासभा”…
NEWSTODAYJ रांची : संघनाठमक ढाँचे में मज़बूती लाने की दिशा में कदम उठाते हुए “अखिल भारत हिंदू महासभा” प्रदेश एवं राँची महानगर कार्यकारिणी समिति में बदलाव एवं विस्तार करते हुए नए पदाधिकारीयों का चयन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष विजय मिश्रा ने प्रदेश और राँची महानगर कमिटी का विस्तार रांची महानगर कमेटी के अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने किया… वही कमेटी गठन को लेकर हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय मिश्रा ने कहा ,
यह भी पढ़े…Hiwa recovered : पूर्वी टुंडी से चुराया गया हाईवा ट्रक बागजोड़ी टाँड़ से बरामद…
अगले वर्ष जनवरी माह में प्रदेश अघिवेशन की योजना को सार्थक बनाने हेतु यह गठन किया गया है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हिंदू महासभा दिसंबर माह के अंत तक प्रदेश के सभी जिलों में भी कमेटी गठन कर लेगी।