Ramadan news:आज से सुरु हुआ रमजान का मुकद्दस महीना ,आज से पहला रोजा..
1 min read
Ramadan news:आज से सुरु हुआ रमजान का मुकद्दस महीना ,आज से पहला रोजा…
NEWSTODAYJ: नई दिल्ली। पूरे देश में रमजान का मुकद्दस महीना बुधवार (14 अप्रैल) से शुरू हो चुका है। रमजान का चांद मंगलवार को दिखा जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोगो ने अल्लाह की इबादत के लिए पूरी तैयारी कर ली है। बुधवार को पहला रोजा रखा जाएगा और 12 मई को ये खत्म होगा। रमजान के महीने का पहला दिन रहमत का होता है। इन दिन अल्ल्हा ने अपने बंदों पर खास रहमो करम फरमाते हैं। आपको बता दें कि रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौंवा महीना होता है। दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय के लोग इस मौके पर पूरे महीने के 30 दीन हर दिन सुबह से शाम तक बिना खाना पानी के रहते हैं। फिर शाम के वक्त इफतार खोले जाते है जिसके बाद नमाज अदा की जाती है।गौरतलब है कि इस बार कोरोना संकट के कारण पूरी दुनिया में रोजेदारों को घरों में ही इबादत करने की सलाह दी जा रही है। भारत में भी मुस्लिम समाज के ओलमाओ ने भी ऐसी ही अपील की है। इतना ही नहीं केंद्र सकरार की तरफ से भी मुसलमानों को रमजान के वक्त भी कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई है।
वहीं मुस्लिम समाज के ओलमाओ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और नाइट कर्फ्यू को देखते हुए पवित्र महीने में इबादत की जाए। उन्होंने अपील की है कि मस्जिद में 100 से ज्यादा लोग एकत्र न हों। मस्जिद में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। इसके अलावा सेहरी में लाउडस्पीकर इस्तेमाल करने से बचें, सेहरी और इफ्तार में कोरोना के खात्मे की दुआ करें।
क्या है पाक महीने रमजान की विशेषताएं।
महीने भर के रोजे (उपवास) रखना
रात में तरावीह की नमाज पढना
कुरान तिलावत (पारायण) करना
एतेकाफ पर बैठना, यानी गांव और लोगों की अभ्युन्नती व कल्याण के लिये अल्लाह से दुआ (प्रार्थना) करते हुवे मौन व्रत रखना
जकात देना
दान करना
अल्लाह का सुक्र अदा करना। अल्लाह का सुक्र अदा करते हुए इस महीने के गुजरने के बाद शव्वाल की पहली तिथि को ईद उल-फ़ित्र मनाते हैं।