
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के बाघमारा बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने बुधवार को अपने आवास में प्रेस वार्ता का आयोजन किया।प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 17 अगस्त से 28 अक्टूबर तक प्रस्तावित झारखण्ड के प्रथम पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के राज्यव्यापी संकल्प यात्रा सफल बनना है। इस दौरन ढुल्लू ने वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि झारखण्ड के वर्तमान समय में जिस प्रकार कोयला, बालू खनिज सम्पदाओं की लूट हो रही है विकाश कार्य बिल्कुल ठप है। आए दिन राज्य के हर एक जिले में हत्या लूट रंगदारी चरम सीमा पर है।
चारों ओर त्राहिमाम मची है राज्य सरकार के इस चेहरा को उजागर करने के लिए बाबूलाल मराण्डी राज्यव्यापी संकल्प यात्रा के माध्यम से राज्य के सभी 81 विधानसभा के दौरा पर निकले है यह संकल्प यात्रा कल बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में पदार्पण करेगी जो डुमरा माथा बांध फुटबॉल मैदान में बाबूलाल मरांडी को स्वागत कर जुलूस के रूप में बाघमारा पोलो ग्राउंड में एक विशाल जनसभा में तब्दील होगी जिसमें लगभग तीस हजार लोग शामिल होंगे।