Rain water enters homes : थोड़ी सी बारिश ने नगर निगम के दावों की खोली पोल, घरों में घुसा पानी लोगो ने पार्षद को ठहराया दोषी…
1 min read
यहाँ देखे विडियो।
Rain water enters homes : थोड़ी सी बारिश ने नगर निगम के दावों की खोली पोल, घरों में घुसा पानी लोगो ने पार्षद को ठहराया दोषी…
NEWSTODAYJ : धनबाद कोयलनांचल में बारिश की मौषम शुरू होते ही धनबाद जिले के कुछ इलाका जलमग्न हो जाता है और लोगो के घरों में पानी घुसना शुरू जो जाता है।ऐसा ही कुछ चर्चित भुली इलाके आज़ाद नगर का जहाँ बारिश के दिनों में लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जब न्यूज़ टुडे झारखंड के संवाददाता ने लोगो से बात की तब वहीँ के रहने वाले वशी खान ने स्थानीय पार्षद को दोषी ठहराया बताया के पार्षद हारून कुरैसी देखने तक नही आते है,मुहल्ले में लोग किस तरह घर मे पानी घुसने से परेशान रहते है।स्थानीय निवासी मोहम्मद नोशाद ने बताया के कई वर्षों इसकी शिकायत नगर निगम सांसद विधायक सभी को दी गई है पर कोई फायदा नही हुआ है।