Pulse Polio2020 : एक भी बच्चा पोलियो खुराक से छूटे नहीं , पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक…
1 min read
Pulse Polio2020 : एक भी बच्चा पोलियो खुराक से छूटे नहीं , पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक…
NEWSTODAYJ पाकुड़ : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने आगामी 20 से 22 सितंबर तक आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक की। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिया।
यह भी पढ़े…Covid19 Test : कीटनाशक छिड़काव दल के सभी सदस्यों का कराएं करोना टेस्ट…
उपायुक्त ने सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान को कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत एक भी बच्चा खुराक से नहीं छूटना चाहिए। जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे प्राप्त करें। कार्यक्रम को लेकर समाज कल्याण विभाग से आपस में समन्वय बनाकर काम करने को कहा। पहले दिन जहां बुथवार पोलियो खुराक पिलाई जाएगी। वहीं, दूसरे एवं तीसरे दिन डोर टू डोर अभियान चलेगा। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बार्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने माइक्रो प्लान के तहत कार्य करने को कहा।
उपायुक्त ने इससे पूर्व सोशल डिस्टैंसिंग व कोविड – 19 के गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए सभी कर्मियों को प्रशिक्षण देने और उनका कोविड – 19 टेस्ट सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने अभियान से पूर्व एवं बाद में भी सभी का कोविड टेस्ट कराने को सभी एमओआइसी को कहा। ऐतिहात के साथ इस अभियान को सफल बनाना है। उन्होंने प्रखंड स्तर पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक कर उन्हें अभियान के प्रति जागरूक करने और ग्रामीणों तक बात पहुंचाने को कहा । उल्लेखनीय हो कि,आगामी 20 से 22 सितंबर तक विशेष पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इस अभियान के तहत जिले के एक लाख 86 हजार 042 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाया जाना है।
इसके लिए कुल 1106 बूथ बनाए जाएंगे। बैठक में जनवरी माह में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत किए गए कार्यों व प्रदर्शन पर ही चर्चा हुई । मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष संपा साह, जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, जिला खनन पदाधिकारी उत्तम विश्वास, कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर सहित सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।