PROTEST : खूनी संघर्ष का अड्डा सभी ट्रेड यूनियन लोडिंग पॉइंट पर विरोध प्रदर्शन…
1 min read
PROTEST : खूनी संघर्ष का अड्डा सभी ट्रेड यूनियन लोडिंग पॉइंट पर विरोध प्रदर्शन…
- वर्चस्व को लेकर ए एस पी कोलियरी के लोडिंग पॉइंट पर शनिवार को भी किया विरोध प्रदर्शन।
- सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई और जोखिम में डालकर प्रदर्शन कर रहे।
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया कोयलांचल क्षेत्र के सुदामडीह थाना अंतर्गत ए एस पी कोलियरी का नया लोडिंग प्वांट बना खूनी संघर्ष का अड्डा सभी ट्रेड यूनियन अपने अपने वर्चस्व को लेकर ए एस पी कोलियरी के लोडिंग पॉइंट पर शनिवार को भी किया विरोध प्रदर्शन।यह भी पढ़े…अवैध लोहा छापेमारी एक टन लोहा जब्त…आपको बता दे कि एएसपी कोलियरी सुदामडीह फायर पैच से उत्खनन कर बनाया गया कोयला डंप को बीसीसीएल के द्वारा रोड सैल चालू किया जाना है जिसे लेकर सभी ट्रेड यूनियन के नेताओ ने स्थानये लोगो को रोजगार के लिए मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर ए एस पी लोडिंग प्वांट पर शनिवार को भी प्रदर्शन किया।यह भी पढ़े… समाज के दबंगों द्वारा बना रोड़ा , प्रधानमंत्री आवास योजना लाभुक का नही बना घर…प्रदर्शन में संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष नीताई महतो ,यूनाइटेड ज्वाइंट फ्रंट के अभिषेक सिंह और जनता मजदुर संग बच्चा गुट के ममता सिंह शामिल थी।एक ही दिन में चारो मोर्चा का विरोध प्रदर्शन किसी बड़ी घटना की संकेत से इनकार नही किया जा सकता है।आखिर इस प्रदर्शन पर जिला वरीय अधिकारी एवं प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन की नजर क्यों नहीं पड़ रही है।यह भी पढ़े…बालूमाथ थाना पुलिस ने 72 घंटे के भीतर चोरी मामले का किया उद्भेदन, तीन गिरफ्तार..क्या जिला प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधक खूनी संघर्ष का इंतजार कर रही है क्या?यही नही प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो लोगो ने खूब सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई और जोखिम में डालकर प्रदर्शन कर रहे है।लोग यह भी भूल गए कि धनबाद में कोरोना वायरस अपना पांव तेजी से पसार रहा है.यह भी पढ़े…वीर शहीद सिदो कान्हो के वंशजों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात रामेश्वर मुर्मू की मौत की C.B.I जांच की मांग…और इस दौरान इस तरह का प्रदर्शन कोरोना वायरस को दावत देने के बराबर है।वही प्रदर्शन में शामिल नेताओ से जब शोशल डिस्टेंडिंग को लेकर शवाल पूछा गया तो नेताओ ने जवाब दिया भूख से मरने से अच्छा है की अपने हक की लड़ाई के लिए लड़ते लड़ते कोरोना से ही जान चली जाए।यही नही नेताओ ने यह भी कहा कि जब तक प्रबंधक मैनुअल लोडिंग को लेकर स्थानये लोगो को रोजगार नही देगी ये लड़ाई चलती रहेगी।यह भी पढ़े…वीर शहीद सिदो कान्हो के वंशजों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात रामेश्वर मुर्मू की मौत की C.B.I जांच की मांग…