Preparing to open school : फिर बजेगी घंटी, बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार ,9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 20 से 25 नवंबर से होंगी शुरू…
1 min read
Preparing to open school : फिर बजेगी घंटी, बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार ,9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 20 से 25 नवंबर से होंगी शुरू…
NEWSTODAYJ (एजेंसी) भोपाल : देश में फैल रहे कोरोना वायरस के खतरे के चलते पिछले कई माह से प्रदेश के सभी स्कूल-कालेज बंद चल रहे हैं। अब मध्य प्रदेश सरकार ने 20 नवंबर से स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने विभागीय नोटशीट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी है। जिसमें सारी गाइडलाइन के बारे में लिखा हुआ है।मिली जानकारी के मुताबिक, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 20 से 25 नवंबर से शुरू की जा सकती हैं।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : शिक्षा के साथ बच्चों को हुनरमंद बनाने पर कार्य हो रहा है – मुख्यमंत्री…
वहीं छोटे बच्चे की 6वीं से 8वीं तक क्लासेस अगले माह यानि 1 दिसंबर से शुरू करने की तैयारी की गई है। शिक्षा विभाग ने कोरोना को देखते हुए नई गाइडलाइन तैयार की है, जो जल्द ही प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को भेज दी जाएगी।बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने सीएम कार्यालय में जो प्रस्ताव भेजा है उसमें कहा गया है।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : चलती गाड़ी में पर्स छिनतई , अज्ञात बाइक चालक युवक भाग निकला…
कि मिडिल व हाई स्कूल सप्ताह में 6 की जगह 4 दिन खोले जा सकते हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि हमारे विभाग ने 20 से 25 नवंबर के बीच खोलने की तैयारी कर ली है। लेकिन मुख्यमंत्री ही अंतिम फैसला लेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि पहले बच्चो के अभिभावकों से चर्चा के बाद स्कूल खोले जाएंगे।