27 July 2024

NEWSTODAYJ : देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने हाल ही में राजधानी दिल्ली में विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा की है। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने आगामी एग्जाम सीजन को लेकर इन स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया है।पीएम के इस सराहनीय कदम को लेकर हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। इस कड़ी में अब फाइटर फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल हो रहा है, जिन्होंने परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है।परीक्षा पे चर्चा के 7वें संस्करण के दौरान देश के प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों, टीचर्स और उनके अभिभावकों से खास बातचीत की। साथ ही आने वालीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उनका हौसला अफजाई किया। पीएम के इस कार्यक्रम को देखकर दीपिका पादुकोण काफी प्रभावित हुई हैं और उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट स्टोरी शेयर की है।इस स्टोरी में दीपिका ने पीएम के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लिंक साझा किया और लिखा है- हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। जिस तरह से आपने स्कूली बच्चों, उनके माता-पिता और टीचर्स से परीक्षा के तनाव से बचने को लेकर जो बात की है, वो काबिल ए तारीफ है। आलम ये है कि दीपिका पादुकोण के इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है।हाल ही में दीपिका पादुकोण की पॉपुलर फिल्म फाइटर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस मूवी में एक्ट्रेस ने स्क्वार्डन लीडर मिनल राठौड़ का किरदार अदा किया है।अपनी इस भूमिका में दीपिका ने कमाल की एक्टिंग के जरिए हर किसी को इंप्रेस किया है। बात करें फाइटर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो अब तक ये मूवी 145 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"