politics news:झारखंड आंदोलनकारी रत्नों को विशेष पैकेज उपलब्ध कराऐ सरकार :–JMM देबू महतो…
1 min read
politics news:झारखंड आंदोलनकारी रत्नों को विशेष पैकेज उपलब्ध कराऐ सरकार :JMM देबू महतो…
आंदोलनकारी रत्नों की तबीयत खराब होने पर एअरलिफ्ट की व्यवस्था हो,मोर्चा…
NEWSTODAYJ:धनबाद:झारखंड आंदोलनकारी रत्नों की वैश्विक महामारी के दौर में आर्थिक एवं शारीरिक स्थितिअत्यंत दयनीय हो चुकी है 3 माह से प्रोत्साहन राशि भी नहीं मिली है इन्हें खानपान तथा दवाओं की भारी किल्लतो कि सामना करना पड़ रहा है निरसा के फटीक कोड़ा सहीत राज्य मे कई रत्नो को असमयिक खोया है गई उक्त बातें झारखंड बंनाचल आंदोलनकारी मोर्चा के प्रदेश संयोजक देबू महतो ने कही श्री महतो ने सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि आंदोलनकारी रत्नों की वैश्विक दौर में समुचित देख के लिए जिला स्तरीय उपायुक्त के अध्यक्षता में टीम गठन कर सभी आंदोलनकारी रत्नों को विशेष स्वास्थ्य की जांच कराया जाय बीमार पाए जाने पर उच्च स्तरीय चिकित्सा हो जरूरी पड़ने पर अन्य राज्यों में बेहतर इलाज हेतु सरकार एअरलिफ्ट की व्यवस्था करें आंदोलनकारी साथियों के आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के कारण हल्का सर्दी खांसी जुकाम होने पर सरकारी चिकित्सा कराने से कतरा रहे हैं
लम्बे दुरी तय करने मे संसाधन की कमी हो रहा हैं उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी दौर में आनदोलनकारी रत्नों को यथाशीघ्र बकाया 3 माह की प्रोत्साहन राशि विमुक्त करे तथा सरकार इन्हे विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाए ताकि परिजनों के साथ वैश्विक महामारी दौर में लड़ने में सहायता मिल सके