Politics news:कोविड से मरने वालो का जिम्मेवार सिर्फ भाजपा सरकार:राशिद रजा अंसारी….
1 min read
Politics news:कोविड से मरने वालो का जिम्मेवार सिर्फ भाजपा सरकार:राशिद रजा अंसारी….
NEWSTODAYJ_Politics news:धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की कंट्रोल रूम में एक बैठक हुई जिसे जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री व धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के संयोजक जलेश्वर महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।
मौके पर राशिद रजा अंसारी ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोगो द्वारा मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है वहीँ कोरोना को लेकर कॉग्रेस नेता राशिद रजा ने कोरोना से मौत होने वाले लोगो का कारण भाजपा सरकार को बताया है
कोरोना का दूसरा लहर आने वाला है इसकी जानकारी भारत सहित पूरे दुनिया को थी उसके बाद भी प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश की जनता के लिए कोई उचित इंतजाम नहीं किए।जब हमारे देश में वैक्सीन बना तो मोदी जी ने 6.5 करोड़ वैक्सीन विदेश भेज दिए और ऑक्सीजन विदेश भेज दिया और जब हमारे देश को जरूरत हुई तो आज विदेशों से हम ऑक्सीजन मांग रहे हैं हमारे प्रधानमंत्री विदेशों से ऑक्सीजन मंगवा रहे हैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहते हैं आज जो कोरोना की स्थिति है वह केवल आप की नाकामी का नतीजा है क्योंकि आप देख रहे हैं केंद्र की पूरी सरकार और उनके मंत्री कहीं नजर नहीं आ रहे हैं न हीं हर्षवर्धन स्वास्थ्य मंत्री और ना ही अन्य कोई मंत्री सभी कामों का जिम्मा प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्वयं ले लिया है तो आज जो देश की स्थिति है उसके लिए जिम्मेवार किसको ठहराया जाए मोदी जी को आज देश की अर्थव्यवस्था इतनी खराब है -25% जीडीपी है और आप विदेशों से भीख मांग रहे हैं आपने देखा होगा की गंगा की नदियों में हजारों हजारों शव फेंक दिए गए हैं इससे बुरा दिन और क्या हो सकता है बस आप कहे तो 7 साल में भाजपा ने देश का बुरा हाल कर दिया ।