
NEWSTODAYJ_सितारगंज:धारचूला के विधायक एवं कुमाऊं के लोकप्रिय नेता हरीश सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी फकीर सिंह कन्याल के चुनाव कार्यालय में हुई सभा में कहा कि सितारगंज से टिकट मिलने पर कन्याल की जीत निष्चित बताया
यह भी पढ़े…Jharkhand news:राज्य में कोरोना के 170 मरीज अभी भी विभिन्न जिलों में संक्रमित,स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
कन्याल के कार्यों को देखकर भारतीय जनता पार्टी व बसपा के दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी में सदस्यता ली। वक्ताओं ने कहा कि कन्याल को मिल रहे जन समर्थन को देखकर निश्चित है की 2022 में सितारगंज में कन्याल ही विधायक के रूप में आयेंगे। इस मौके पर एलजी पांडेय, नगर अध्यक्ष हरपाल, कैप्टन रिखली, शेर सिंह भाकुनी, सरताज अहमद, लोकेश जोशी, हेमन्त गोस्वामी, हरगोविंद मटियाली, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी महेश चंद आदि उपस्थित रहे।