Political news:पीएम मोदी ने किया बीएचयू में कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन….
1 min read
Political news:पीएम मोदी ने किया बीएचयू में कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन….
NEWSTODAYJ_Political news:आज वाराणसी में पीएम मोदी के दौरा को लेकर काफी गहमा-गहमी भरा माहौल रहा, सभी जगह सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए थे। हर एक लोगों पर पुलिस नजदीकी से नजर रखी हुई थी। पूरा बीएचयू अभेद्द किला में तब्दील हो गया था। सभास्थल पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के तौर पर बैठाया गया था। वहीं पीएम मोदी बीएचयू में कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किए। 280 परियोजनाओं की सौगात निकली वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी आपको बता दें की लगभग 8 महीने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे।
यह भी पढ़े…Political news:धनबाद भाजपा की पहली कार्य समिति की बैठक की तैयारी पूरी : ज्ञानरंजन सिन्हा
मोदी जब भी बनारस आते हैं यहां के लोगों को सौगात देकर जाते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। गांव से लेकर गंगा तक स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक मोदी के पिटारे से लगभग 280 परियोजनाओं की सौगात निकली। इन्हीं बीएचयू का एमसीएच विंग यानी मेटरनिटी एंड चाइल्ड हेल्थ सेंटर। इसका उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।