Political news:आजसू कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए उपद्रव मामले में पुलिस ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सहित पंद्रह सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की
1 min read
NEWSTODAYJ_रांचीः बुधवार को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आजसू कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए उपद्रव और उसके बाद हुए लाठीचार्ज मामले में पुलिस ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सहित पंद्रह सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.
किन किन पर हुई एफआईआर
मोरहाबादी मैदान में पुलिस पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, आजसू विधायक लंबोदर महतो, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, रामचंद्र सहिस,, देवशरण भगत, कुशवाहा शिवपूजन मेहता और 1500 अज्ञात लोगों पर रांची के लालपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
ओरमांझी सीओ ने दर्ज करवाई है एफ़आईआरसीओ ओरमांझी विजय केरकेट्टा के द्वारा लालपुर थाने में आजसू नेताओं-कार्यकर्ताओं के खिलाफ एआईआर दर्ज करवाई गई है. प्राथमिकी में यह लिखा गया है कि आजसू कार्यकर्ताओं को पुलिस की टीम ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के लिए बार-बार कहा लेकिन वह नहीं माने और सीएम आवास की तरफ पुलिस पर हमला कर आगे बढ़ने लगे. इस दौरान मौके पर सुरक्षा के लिए मौजूद दारोगा सोनू वर्मा और विकास कुमार सिंह पर आजसू कार्यकर्ताओं के द्वारा हमला भी किया गया. जिनमें उन्हें काफी चोटें आई हैं. वहीं महिला पुलिसकर्मी निशा, संगीता, सुषमा, सुमन, निर्मल और सोना भी आजसू कार्यकर्ताओं के उपद्रव की वजह से घायल हुई हैं.