PM’s meeting CM of the state : भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा है कोरोना, राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे प्रधानमंत्री…
1 min read
PM’s meeting CM of the state : भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा है कोरोना, राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे प्रधानमंत्री…
NEWSTODAYJ : नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर काबू पाने में नाकाम राज्यों से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे। पीएम की अध्यक्षता वाली इस बैठक के दौरान 7 राज्यों में कोरोना वायरस के कारण उपजे हालातों की समीक्षा की जाएगी।राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 23 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह मीटिंग होगी।
पिछले कुछ हफ्तों में जिन राज्यों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं, उनके मुख्यमंत्री मीटिंग में शामिल होंगे। इन राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु जैसे राज्यों के अलावा दिल्ली भी शामिल है।यहां पर केसेज की रफ्तार कम नहीं हो रही। पिछले दिनों भारत, पूरी दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार जरूरत पड़ने पर दो दिन चरणों में अलग-अलग मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग हो सकती है।
गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी ने 10 अगस्त को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश सहित दस राज्यों के सीएम और दूसरे सीनियर अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड महामारी से निपटने की समीक्षा की थी। तब ये दस राज्य कोविड से सबसे अधिक प्रभावित राज्य थे। इसमें पीएम ने सभी राज्यों की तारीफ करते हुए कहा कि टीम इंडिया ने मिलकर काम करने का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
बता दें कि भारत में बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 92,605 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही भारत में कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 54 लाख के पार पहुँच गया है। देश में अब कोरोना के मामले बढ़कर 54,00,620 हो गए है।वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 1,133 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।
इसके साथ ही भारत का कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 86,752 हो गई है।हालांकि, राहत की खबर यह है कि भारत में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के कुल 53,08,015 संक्रमितों में से 43,03,044 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,10,824 केस अभी भी एक्टिव है।