PM मोदी के पुतले को जलने से बचाना पुलिस को पड़ा महंगा,
1 min read
धनबाद।
PM मोदी के पुतले को जलने से बचाना पुलिस को पड़ा महंगा,पुलिस के भी जले…
धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले को जलने से बचाना आज धनबाद पुलिस को महंगा पड़ गया। हालांकि पुलिस उनके पुतले को जैसे ही कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से छीनने की कोशिश की।ठीक उसी वक्त धनबाद थाना के एएसआई मारकंडेय मिश्रा के पैर आग के संपर्क में आ गया और उनके जूते जल गए।
नहीं ली गई थी पुतला दहन की इजाजत…….
हालांकि पुतला दहन की इजाजत जिला प्रशासन नहीं ली गई थी। पुतला दहन के दौरान पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई।पुलिस की सख्ती और पुलिस के तेवर को देखते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र प्रसाद सिंह वरीय पुलिस अधिकारियों से बात करते हुए यह आश्वासन दिया कि दुबारा वह बिना इजाजत इस तरह की पुतला दहन या विरोध प्रदर्शन का कार्य नहीं करेंगे।
एनएसयूआई के कार्यकर्ता और पुलिस में हुई नोक झोंक…….

गौरतलब है कि धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर PM नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और नगर थाना पुलिस के बीच थोड़ी देर के लिए नोकझोंक हुई।
एनएसयूआई के कार्यकर्ता जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी के पुतले को आग लगा रहे थे। ठीक उसी वक्त पुलिस पहुंच गई और पुतले को हाथ से छीनने का प्रयास किया। ठीक उसी वक्त पुलिस का कहना है कि किसी ने पीछे से पुतले में पेट्रोल डाल दिया।जिससे आग और भड़क गयी। आग को बुझाने के दौरान एक ASI के पैर में आग पकड़ ली।जिससे जूते जल गए ।तब एनएसयूआई कार्यकर्ता इधर उधर भागते दौड़ते मिले।
आरजेडी ने भी फूंका पीएम का पुतला……
वहीं दूसरी और इससे पूर्व राष्ट्रीय जनता दल ने भी पूर्व मंत्री धापू देवी के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया जिसमें कोई पुलिस वाले नजर नहीं आए।
मामले में नगर थाना पुलिस ने बिना अनुमति के पुतला जलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। और प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053