Plural mahaparva 2020 : दसलक्षण पर्व पर कई कार्यक्रम आयोजित हुई , हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया…
1 min read
Plural mahaparva 2020 : दसलक्षण पर्व पर कई कार्यक्रम आयोजित हुई , हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया…
- कोरोना काल में यहां भीड़भाड़ नहीं हो रही है। जैन समाज के महामंत्री सत्येंद्र कुमार जैन ने बताया कि अभी पूरे विश्व में कोविड- 19 का दौर चल रहा है।
- विश्व में कोविड- 19 का दौर चल रहा है। इस कारण मंदिर में बहुत कम श्रद्धालु उपस्थित होकर पूजा व विधान कर रहे हैं।
NEWSTODAYJ गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन के प्रागंण मे श्री दिगंबर जैन समाज की ओर से चल रहे दस दिवसीय दसलक्षण महापर्व मंगलवार को तीसरे दिन पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। हालांकि कोरोना काल में यहां भीड़भाड़ नहीं हो रही है। जैन समाज के महामंत्री सत्येंद्र कुमार जैन ने बताया कि अभी पूरे विश्व में कोविड- 19 का दौर चल रहा है।
इस कारण मंदिर में बहुत कम श्रद्धालु उपस्थित होकर पूजा व विधान कर रहे हैं। इसमें भी सभी आपस में शारीरिक दूरी का ध्यान रख रहे हैं क्योंकि धर्म करना भी जरूरी है। बताया कि जैन समाज मधुबन द्वारा स्थापित श्री दिगंबर जैन अणिदा पार्श्वनाथ भवन में भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा की प्रक्षाल पूजा की गई व पंचामृत से अभिषेक किया गया। समाज के सभी श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर पूरी श्रद्धा के साथ पूजा व विधान किया।
मंदिर में भक्ति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। वहीं दिगंबर जैन संभवशरण मंदिर के प्रभारी व पारस ज्योति मंडल के मंत्री मनोज जैन ने बताया कि देश में कोरोना महामारी के भय से चल रहे लॉकडाउन, बाहर से यात्रियों के आगमन पर रोक व संस्थाओं में तालाबंदी के कारण दसलक्षण महापर्व का सिर्फ विधान पुजारियों एवं स्थानीय जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक दास, मनोज जैन, राजा जैन, मयंक जैन, नागेंद्र सिंह, बीएन चौगले, अजीत जैन, पंकज जैन, सुमन सिन्हा, अमित सिन्हा, नंदकिशोर सिंह, पारस जैन, कल्लू जैन, अर्पित जैन, प्रांकुल जैन आदि उपस्थित थे।