Planning policy : आज शत-प्रतिशत झारखंड के मूल वासियो की नौकरियां खतरे में – अमर बाउरी…
1 min read
Planning policy : आज शत-प्रतिशत झारखंड के मूल वासियो की नौकरियां खतरे में – अमर बाउरी…
NEWSTODAYJ : झारखंड हाई कोर्ट के द्वारा शिक्षक नियुक्ति को रद्द करने और फिर से उसकी प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई है। कोर्ट ने कहा है कि सरकार की तरफ से नियोजन नीति को लेकर स्पष्ट बिंदु नही रख पाई है। जिस कारण यह फैसला लिया गया है। इस विषय पर सदन के अंदर चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने अपनी बात रखी। वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए
यह भी पढ़े…Drug seizure : ड्रग डिपार्टमेंट ने एक करोड़ रुपये की नशीली दवा जब्त की , आरोपी फरार…
कहा कि सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब 1985 को आधार बनाकर तैयार किया गया नियोजन नीति को यह सरकार लागू नहीं कर पा रही तो 1932 को आधार बनाकर नियोजन नीति तैयार कर स्थानीयों को नौकरी देने की बात अपने चुनावी चुनावी सभा में कैसे किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखने के कारण आज शत-प्रतिशत झारखंड के मूल वासियो की नौकरियां खतरे में है।