Physical harassment : यौन शोषण मामले में थाना प्रभारी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध…
1 min read
Physical harassment : यौन शोषण मामले में थाना प्रभारी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध…
NEWSTODAYJ : गिरिडीह महिला थाना पुलिस ने देवरी थाना प्रभारी गौरव कुमार उर्फ गौरव यादव को गिरफ्तार कर लिया।उस पर शादी का झांसा देकर एक युवती का यौन शोषण करने का आरोप है।आरोपी एसआइ को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।रांची की रहनेवाली 27 वर्षीया एक युवती ने गिरिडीह महिला थाना में लिखित शिकायत कर आरोप लगाया था कि शादी का झांसा देकर गौरव ने शारीरिक शोषण किया और फिर शादी करने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़े…Coronavirus : झारखंड राज्य में कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत, 190 नए मामले…
डीजीपी एमवी राव के हस्तक्षेप के बाद महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी।युवती के अनुसार, साल 2018 में उसकी जान-पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से गौरव से हुई थी।मार्च 2019 में गौरव ने शादी का प्रस्ताव दिया।उसने कहा था कि ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वह शादी कर लेगा।इस दौरान वह ट्रेनिंग ले रहा था। जुलाई 2019 में गौरव ने कहा कि घरवाले शादी के लिए राजी नहीं हो रहे हैं।ऐसे में वह सबकुछ भुला कर सामान्य जिंदगी जीने के लिए आगे बढ़ी।लेकिन गौरव ने एकबार फिर व्हाट्सअप से उससे संपर्क किया और कहा कि वह अपने परिवार को मना लेगा।गौरव शादी के बहाने युवती को रांची, बोकारो व गिरिडीह बुला उससे संबंध बनाता रहा।एक दिन उसने डुमरी की एक लड़की से शादी करने की बात कह उससे शादी करने से इंकार कर दिया।जब युवती ने इसका विरोध किया तो गौरव का कहना था कि ज्यादा दबाव बनायेगी तो वह उसे जान से मार देगा।पीड़िता ने शारीरिक शोषण करने के अलावा जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।महिला से आवेदन प्राप्त हुआ था।इसके बाद उसका 164 का बयान दर्ज कराया गया।आरोपी पुलिस अवर निरीक्षक गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।