4 December 2023

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार : नई दिल्ली/नोएडा : साल 2006 में हुए निठारी कांड में 17 साल बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट से बरी होने के बाद शुक्रवार को मोनिंदर सिंह जेल से रिहा हो गया.गौरतलब मोनिंदर पंढेर का दूसरा परवाना आज सुबह गौतमबुद्ध नगर जिला जेल पहुंचा। दोपहर लगभग 1.40 बजे पंढेर की जेल से रिहाई हुई। इस दौरान जेल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।इसे कवर करने मीडिया भी बड़ी संख्या में जिला जेल के बाहर मौजूद रही। हालांकि निकलने के बाद पंढेर ने किसी से बात नहीं की।वह अपने वकील का हाथ पकड़कर जेल से बाहर आया फिर कार में बैठकर जेल से रवाना हो गया।

Ad Space

Dhanbad : उत्पाद विभाग ने 18 अक्टूबर तक दर्ज किए 45 मामले, 8 अभियुक्त को किया गिरफ्तार…

सुरक्षा के तौर पर पुलिस के कुछ जवान भी उनके पीछे गए हैं।नोएडा में निठारी गांव के 17 वर्ष पुराने जिस जघन्य कांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था, उसके अभियुक्तों मोनिंदर सिंह पंधेर और सुरेंद्र कोली को सजा दिलाने में अभियोजन नाकामयाब रहा.इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को दोनों को निर्दोष करार देते हुए सीबीआइ कोर्ट गाजियाबाद द्वारा सुनाई गई फांसी की सजा को रद कर दिया.सीबीआई कोर्ट ने पंधेर को दो और कोली को 12 मामलों में फांसी की सजा सुनाई थी।

Mission Raniganj : फिल्म मिशन रानीगंज ने सिनेमाघरों में 12 दिन किया कम्प्लीट,अबतक हुई ₹28.95 करोड़ कि कमाई…

हाई कोर्ट ने कहा कि यदि किसी अन्य मामले में वांछित न हों तो दोनों अभियुक्तों को रिहा किया जाए। हाई कोर्ट ने 2010 से 2023 तक चली 134 सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया है।न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र और न्यायमूर्ति एसएचए रिजवी की खंडपीठ ने फैसला 14 सितंबर को सुरक्षित कर लिया था। सीबीआइ के अधिवक्ता का कहना है कि निर्णय का अध्ययन करने के बाद सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की जा सकती है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"