4 December 2023

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र के ईसीएल मुगमा अंतर्गत हडियाजाम कोलियरी के कुहुका बस्ती में भीटी पंप के समीप 24 अक्टूबर की शाम में लगभग 100 मीटर के दायरे में जमीन फट गई।जमीन में दरार पर जाने से सड़क को भी अपने चपेट में ले लिया कुहुका बस्ती के ग्रामीण दहशत में है। क्योंकि गांव का वही एक मात्र रास्ता है। जिससे लोग आना जाना करते है।

Ad Space

Jharia News : दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट,महिला का फटा सर पहुँची झरिया थाना…

शाम को रंग विरंगे परिधान से सुसज्जित होकर उसी रास्ते होकर निकले थे जिसमे दरारें पड़ी थी । इसी रास्ते लोंगों का आना जाना लगा रहा , किसी ने गौर नही किया क्योंकि अंधेरा था।इसे संयोग कहें या मां का आशीर्वाद कोई बड़ी दुर्घटना नही घटी वर्ना कोहराम मच जाता । सड़क में पड़ी दरार की विस्तृत जानकारी आज बुधवार को सुबह हुई।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुचेंगे धनबाद व झरिया,परिसदन भवन व “श्रीरामकथा” कार्यक्रम में करेंगे शिरकत…

लोग दहशत में आ गए।बतादे की लगभग दो वर्ष पहले भी उक्त वस्ती में आंगनबाड़ी केंद्र के समीप जमीन जमींदोज हो गई थी।वहां से आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित किया गया। फिर भी ईसीएल प्रबंधन नही चेती।स्थानीय लोगों ने कहा की ईसीएल प्रबंधन व अधिकारी मौन है।

Jharia News : तिसरा पुलिस दुर्गा पूजा में व्यस्त,कोयला तस्कर जैकी, दीपक और कुणाल अवैध कोयला का कर रहा भंडार,वीडियो हुआ वायरल…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"