Dhanbad news:नया बाजार से अवैध ई टिकट बनाते युवक गिरफ्तार युवक पर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज…
1 min read
Dhanbad news:नया बाजार से अवैध ई टिकट बनाते युवक गिरफ्तार युवक पर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज…
NEWSTODAYJ_Dhanbad News:धनबाद वरीय अधिकारी के आदेशानुसार अवैध टिकट कारोबार की रोकथाम हेतु उपनिरीक्षक के0एन0 सिंह साथ आo प्रशांत कुमार दोनों रेसुब पोस्ट धनबाद व CIB/DHN के ASI संतोष कुमार सिंह,प्र0आ0 सर्वजीत राय गुप्त सूचना के आधार पर कबाड़ी पट्टी,नया बाजार बैंक मोड़ धनबाद के पास iWorld नामक दुकान से एक व्यक्ति जिसका नाम- अनवर आलम ,उम्र-42 वर्ष, पिता- असरार आलम, पता- कबाड़ी पट्टी नया बाजार धनबाद, थाना-बैंक मोड़, जिला-धनबाद को अवैध ई-टिकट बनाते हुए पकड़ा गया।
जांच के क्रम में पता चला कि उक्त अभियुक्त निम्नलिखित पांच अलग अलग पर्सनल USER ID से पिछले 03 वर्षों से अवैध टिकट बनाकर अधिक पैसे वसूल कर यात्रियों को बेचता था ।
गवाहों की उपस्थिति में मॉनिटर चेक करने पर 19 पूर्व का यात्रा किया हुआ अवैध ई टिकट एवं 2 भविष्य का अवैध ई- टिकट अर्थात कुल 21 अवैध ई- टिकट बरामद किया गया, जिसका कुल मूल्य ₹9,431/- पाया गया।
मौके की समस्त कार्यवाही करने के बाद गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आरपीएफ पोस्ट धनबाद पर कांड संख्या 234/2021 दिनांक 02/08/2021 U/S-143 Railway Act दर्ज किया गया।