Accident news:गया में भीषण सड़क हादसा : डंपर ने कार में मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत…..
1 min read
Accident news:गया में भीषण सड़क हादसा : डंपर ने कार में मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत…..
NEWSTODAYJ_गया:गया में भीषण सड़क हादसा हुआ है , कार सवार सातों व्यक्ति चतरा जिले के जोरी के एक क्लिनिक से गया की ओर जा रहे थे,जोरदार टक्कर के कारण चारपहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए,वहीं, हाइवा को भी काफी नुकसान हुई है,हाइवा के चालक हाइवा को छोड़कर भागने में सफल रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी वाहन सवार निजी चिकित्सक व कंपाउंडर गया शहर में क्लिनिक चलाते है,मृतकों की पहचान गया शहर के डॉ मुस्कान, बाराचट्टी थाना के बारिया निवासी संदीप प्रभाकर, गया शहर से कौशल, संदीप जिसमे अन्य दो की पहचान नही हो पाई है।