NEWSTODAYJ_बिहार:बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव,गंदे पानी के बीच हो रहा मरीजों का इलाज…..
1 min read
NEWSTODAYJ_बिहार:बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव,गंदे पानी के बीच हो रहा मरीजों का इलाज…...
NEWSTODAYJ_बिहार:चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) के चलते बिहार के कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है और कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो गए हैं. बारिश का पानी अब सड़कों के साथ-साथ अस्पतालों में भी जा पहुंचा है. कटिहार में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते अब कटिहार जिला अस्पताल परिसर में भी पानी घुस गया है. पूरे बिहार में अब यास का असर देखने को मिल रहा है.
आपदा:चक्रवात तूफान यास का असर ,उत्तर प्रदेश और बिहार में देखने को मिला असर
कोरोना संकट के दौर में लगातार बिहार से कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर खबरें आ रही थीं लेकिन अब तो बारिश ने भी सरकारी दावों की पोल खोल दी है. जहां आज कोरोना काल में लोगों को अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं वहां हर दिन बिहार से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. कटिहार जिला अस्पताल में बारिश का पानी घुसने से मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों का बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा.
गंदे पानी के बीच हो रहा मरीजों का इलाज
अस्पताल के वार्ड और ओपीडी पानी से लबालब है और अब डॉक्टर मरीजों को देखने के लिए इसे पानी से भरे रास्ते से पहुंच रहे हैं. अस्पाल में व्यवस्थाओं का यह आलम तब है जब संक्रमण से बचने के लिए साफ सफाई बेहद जरूरी है. लेकिन अब तो कटिहार जिला अस्पताल में मरीज गंदे पानी के बीच ही अस्पताल में भर्ती हैं.
राजधानी पटना का हाल
यह आलम सिर्फ कटिहार का ही नहीं है बल्कि बिहार के अधिकतर जिलों में ही ऐसा दृश्य देखने को मिला. बारिश के कारण मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भी पानी भर गया है और इसी के साथ राजधानी पटना में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा. पटना के फतुहा स्थित अस्पताल और कंकड़बाग के जयप्रभा अस्पताल भी पानी से भरे हुए हैं.