New born baby : अज्ञात नवजात बच्चा मिला, पुलिस ने चेकप के लिए एमजीएम हॉस्पिटल भेजा…
1 min read
New born baby : अज्ञात नवजात बच्चा मिला, पुलिस ने चेकप के लिए एमजीएम हॉस्पिटल भेजा…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर साकची बागे जमशेद के पास से विनोद नामक एक ब्यक्ति को एक रोता हुआ नवजात बच्चा मिला, वहीं सूचना मिलते ही आस पास के लोग भी जुट गए ,वहीं विनोद नामक ब्यक्ति ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया, पुलिस मौके पर पहुँचकर नवजात बच्चे को चेकप के लिए एमजीएम हॉस्पिटल ले गई, ताकि नवजात बच्चे का इलाज सही तरीके से हो सके।विनोद कुमार नामक ब्यक्ति ने बताया कि नवजात बच्चा को किसी ने जमीन पर छोड़ कर चला गया और रो रहा था आस पास चीटियां थी,
जब हम देखे तो नवजात बच्चे को गोद मे उठा लिये और साकची पुलिस को इसकी सूचना दिए। वहीं पुलिस का कहना है नवजात बच्चे को मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी,बच्चे को चकेप के लिए फिलाल एमजीएम हॉस्पिटल भेजा जा रहा हैं।