Neeraj Singh massacre : नीरज सिंह हत्याकांड का सीबीआई जांच शुरू , आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई…
1 min read
Neeraj Singh massacre : नीरज सिंह हत्याकांड का सीबीआई जांच शुरू , आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के चर्चित नीरज सिंह हत्याकांड को सीबीआई जांच शुरू करने की दायर रिट याचिका झारखंड हाइकोर्ट में आज सुनवाई होगी। वही संजीव को धनबाद लाने और दो गवाहों को पुनः बुलाने की आवदेन पर भी आज धनबाद न्यायालय में सुनवाई होगी।
यह भी पढ़े…Dhanbad news: दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार हत्यारे हुए फरार…
संजीव सिंह के वकील मो. जावेद ने कहा कि रिट याचिका 308/19 जो 6 sep को उच्च न्यायालय में दायर कर नीरज हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग हुई थी।इस मामले की पुलिस अनुसंधानकर्ता नीरज सिंह के भाई व उनके लोग जो कहते हैं उसके इशारे पर काम करते हैं। संजीव सिंह को फ़साने के लिए झूठी कहानी गढ़ा गया है।