National News :दारोगा एवम आर्मी जवानों के बीच धक्का-मुक्की:जमा भीड़ ने आर्मी के जवानों के पक्ष में जम कर की नारेबाजी
1 min read
देहरादून:दिल्ली हाईवे पर हरिद्वार के रुड़की में पुलिस और आर्मी के जवानों बीच पहले तो जमकर बहस शुरु हो गई जिसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया आपको बता दें कि यह पूरा विवाद सेना के ट्रक से दारोगा की गाड़ी टकराने को लेकर शुरू हुआ था इस विवाद के दौरान स्थानीय लोग भी आर्मी के जवानों के समर्थन में खड़े नजर आए इस विवाद के चलते सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा ।
आर्मी के जवान और पुलिस के बीच उस समय हाथापाई हो गई जब आर्मी की गाड़ी पुलिस सब इंस्पेक्टर की गाड़ी से टकरा गई इसी बात को लेकर दरोगा और आर्मी के जवानों में कहासुनी हुई देखते ही देखते लोगों का हुजूम जुट गया वहा मौजूद लोगों ने आर्मी के जवानों का साथ दिया
इस दौरान दरोगा और कांस्टेबल आर्मी की गाड़ी को रोककर खड़े गए इसी बीच बातचीत से शुरू हुआ विवाद धक्कामुक्की में बदल गया जब तक पुलिस टीम वहां पहुंचती तबतक भीड़ ने आर्मी की गाड़ी को वहां से रवाना करा दिया।