Murder : पारिवारिक विवाद में दंपती पर हमला, पति की मौत , टांगी से भयानक प्रहार…
1 min read
Murder : पारिवारिक विवाद में दंपती पर हमला, पति की मौत , टांगी से भयानक प्रहार…
NEWSTODAYJ : चाईबासा । पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना अंतर्गत दुरुला गांव के तोरपा टोली में बुधवार देर रात एक व्यक्ति की टांगी से वार कर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार लिपटा हेस्सा और उनकी पत्नी मानी हेस्सा अपने घर में मौजूद थे।इसी दौरान बुधवार रात 11 बजे कुछ लोग अचानक घर पहुंचे और दंपती पर हमला कर दिया। लिपटा हेस्सा के गर्दन में टांगी से इतना भयानक प्रहार किया गया था .
यह भी पढ़े…Jharkhand News : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत , पेलोडर को जब्त…
कि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी मानी हेस्सा के सर में भी टांगी से वार किया गया था, उनको घायल हालत में सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।इस संबंध में पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर लिया और मामले की जांच कर रही है । वही मानी हेस्सा का इलाज सदर अस्पताल चाईबासा में किया जा रहा है। स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिए हैं।