Murder : पत्थर से कुचल कर हत्या , शव का नही हो पाई पहचान , जांच में जुटी पुलिस…
1 min read
Murder : पत्थर से कुचल कर हत्या , शव का नही हो पाई पहचान , जांच में जुटी पुलिस…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर में फिर एक बार अपराधी बेखौफ दिखने लगें है,जहां सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्लैग रोड के गंगोत्री अपार्टमेंट के सामने चाय की दुकान में एक व्यक्ति की हत्या पत्थर से कुचलकर कर दी गई है, हत्या की खबर से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
हालांकि व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पायी है, कि व्यक्ति कौन था और कहां से आया था. मगर जिस प्रकार व्यक्ति की हत्या की गई है. इससे जाहिर हो रहा है. हत्यारे बेरहमी से इसकी हत्या कर दिए है. लहुलुहान शव जब स्थानिय लोगों ने देखा तो इसकी सुचना पुलिस को दी. जिसके बाद सीतारामडेरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरु कर दी है.
यह भी पढ़े…Dhanbad news : 297 मरीजों को मिली टेलीमेडिसिन स्टूडियो से ऑनलाइन परामर्श…
स्थानिय लोगों की माने तो इस क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में बढतोरी हुई है. आए दिन चोरी चमारी से लेकर छीनतई की घटना आम बात हो गई है. फिलाहल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के शीत घर में रखा दिया है. व्यक्ति की पहचान के लिए तहकिकात शुरु कर दी गई है।