MLA to the minister : अनाज कालाबजारी को लेकर , तीन विधायक खाद्य आपूर्ति मंत्री से मिलें…
1 min read
MLA to the minister : अनाज कालाबजारी को लेकर , तीन विधायक खाद्य आपूर्ति मंत्री से मिलें…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर में हुए बड़े पैमाने पर अनाज कालाबजारी के मामले का खुलासा को लेकर विधायक रामदास सोरेन ,समीर महंती ,संजीव सरदार ने खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव से मिलें और उच्च स्तरीय जांच की मांग किया।
वहीं संजीव सरदार ने कहा कि अनाज कालाबजारी के मामले पर उच्च स्तरीय जांच की हमने मांग किया ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके।इसके अलावा पोटका प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के दुकानों के कार्डधारियों को चावल के साथ गेहूँ भी वितरण करने का मांग किया गया हैं।
यह भी पढ़े…Bokaro news वज्रपात से मकान सहित कई बिजली उपकरण क्षतिग्रस्त