
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार : मुम्बई (Mission Raniganj)अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा कि फिल्म मिशन रानीगंज ने सिनेमाघरों में 12 दिन कम्प्लीट कर लिया हैं। फिल्म ने 12वें दिन भी बहुत खराब प्रदर्शन किया हैं। कोलकाता, रानीगंज के कोयला खदान हादसे कि सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को लोगों से शुरुआत से बहुत खराब रिसपांस मिल रहा हैं।
Ad Space
Ganapath Screening 2023 : फिल्म ‘गणपत’ आज होगी रिलीज,खास स्क्रीनिंग में पहुँचे बॉलीवुड सितारे…
फिल्म के 12वें दिन कि कलेक्शन कि बात करे तो रिपोर्ट के मुताबिक 12वें दिन सिर्फ 65 लाख कि ही कमाई करी हैं। 12वें दिन 65 लाख कमाने के बाद अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 28.95 करोड़ हो गया हैं।