4 December 2023

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Ranchi) राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र के मारियातू गांव में भी उत्पाद विभाग की एसटीएफ स्पेशल टास्क फोर्स ने छापेमारी की. जिसमें विभाग ने मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब समेत कई सामान जब्त की हैं. जानकारी के अनुसार, विभाग को गुप्त सूचना मिली थी,

Ad Space

Accident : दर्दनाक सड़क हादसा में दुकान संचालक की हुई मौत,एक घायल…

जिसके बाद रांची सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने रातू थाना क्षेत्र के मारियातू गांव में निरीक्षक उत्पाद प्रेम प्रकाश उरांव के पर्यवेक्षण में विभाग के विशेष छापेमारी दल, STF के द्वारा अवैध शराब निर्माण की एक मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस दौरान विभाग ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की. जिसमें 480 पीस विदेशी शराब इसके साथ ही कर्क और लेबुल, असंजक लेबुल और भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों के खाली बोतल जब्त किए गए.

Dhanbad : उत्पाद विभाग ने एक घर मे छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब किया जब्त,तस्कर फरार..

शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान उत्पाद विभाग चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. हालांकि इस इस बीच एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहद सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसमें बनती वर्मा, अभिनाश उरांव, चितरंजन कुमार साहू, विक्की कुमार साहू के नााम शामिल है.

Gaganyaan Mission-3 : चंद्रयान-3 तकनीकी कारणों की वजह से लॉन्चिंग टाली, नही हो सका परीक्षण..

वहीं छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद सदर प्रेम प्रकाश उरांव, निरीक्षक उत्पाद विविध शबनम प्रसाद, अवर निरीक्षक उत्पाद ललित सोरेन, अवर निरीक्षक उत्पाद पंकज कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद रुपेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद स्नेहाशीष कुमार सेन इसके साथ उत्पाद सिपाही और सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी शामिल रहे.

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"