27 July 2024

IND vs SA : साउथ अफ्रीका को 243 रन से हरा कर वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने लगातार दर्ज की 8वीं जीत,कोहली ने लगाया शतर्क…

Ad Space

झारखंड राज्य के राजधानी रांची में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी मैच 2023 का आयोजन किया गया है।आज रविवार को फाइनल मैच खेली गई।इस दौरन लाइट में कुछ टेक्निकल त्रुटि हुई।इस दौरन BJP प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य के सीएम हेमंत सोरेन को घेरा है।उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया है कि महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच रांची में 45 मिनट विलंब से शुरू हुआ।कारण बताया गया कि फ्लड लाइट के कुछ बल्ब नहीं जल रहे थे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे।उन्होंने पोस्ट में यह भी लिखा कि पूरे विश्व के हॉकी फैन की नजर इस मैच पर थी। इस विलंब से नकारात्मक संदेश गया है। सरकार रोज लाखों रुपए खर्च करके बड़े-बड़े विज्ञापन दे रहे थी। फिर इतनी भयंकर चूक कैसे हो गई?आज करोड़ों फैन पूरे विश्व में इस मैच को देखने के लिए टक टकी लगा कर टीवी के सामने बैठे थे।अब विभागों और फेडरेशन में इस भयंकर गलती के लिए एक दूसरे पर दोषारोपण करने की शुरुआत होगी।मुख्यमंत्री,दोषियों को चिन्हित कर दंडित करने हेतु कदम उठाए। काश जितनी संवेदनशीलता आपकी सरकार ने विज्ञापनों में लाखों रुपए खर्च करने में दिखाई थी।वही संवेदनशीलता इंतजाम में दिखाई होती तो आज इतनी बेइज्जती ना होती।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"