Mansa Puja 2020 : वैश्विक महामारी के कारण मां मनसा पूजा रहा फीका…
1 min read
Mansa Puja 2020 : वैश्विक महामारी के कारण मां मनसा पूजा रहा फीका…
- नागों की देवी और भगवान शिव की मानस पुत्री देवी माँ मनसा की पूजा सोमवार को सर्पों की देवी माता मनसा की आराधना की गई।
- पूजा की रीति रिवाज सोमवार से ही प्रारंभ हो गई है। और सोमवार को देवी की पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना हो रही हैं।
NEWSTODAYJ : बोकारो जिला सहित पेटरवार एवं कसमार थाना क्षेत्र में नागों की देवी और भगवान शिव की मानस पुत्री देवी माँ मनसा की पूजा सोमवार को सर्पों की देवी माता मनसा की आराधना की गई। उपवास रहकर भक्तों ने पूजा अर्चना की। मध्य रात्रि में बलि की प्रथा की जाएजी। पूजा को लेकर भक्ति का माहौल रहा। माँ मनसा की पूजा प्रत्येक वर्ष धूमधाम के साथ की जाती थी।
लेकिन इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण मनसा पूजा की रौनक फीकी है। ना ही मनसा मंगल के गाने बज रहे हैं, और न जांत की धुन सुनाई दे रही है। पूजा की रीति रिवाज सोमवार से ही प्रारंभ हो गई है। और सोमवार को देवी की पारंपरिक विधि-विधान से
पूजा-अर्चना हो रही हैं। मनसा पूजा झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र के प्रमुख त्योहारों में एक है। हालांकि मां मनसा देवी की पूजा पूरे देश में होती है। इस अवसर पर मंदिरों में मां मनसा की आकर्षक व भव्य प्रतिमा स्थापित की जाती है।
यह भी पढ़े…Crime : डायन बिसाही का आरोप लगाकर महिला की पीट-पीट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाले मां मनसा देवी की पूजा इस वर्ष बहुत ही उदासीनता के साथ किया जा रहा है। हालांकि पूजा के विधि विधान में कोई कटौती नहीं की जा रही है भक्त सरकार के गाइडलाइन के अनुसार अपने सामाजिक दूरी को बरकरार रखते हुए पूजा अर्चना धूमधाम से कर रहे हैं।