Lockdownमें : शब ए बारात में छोटे – छोटे बच्चों ने अल्लाह से करोना के खिलाफ इबारत औऱ दुआ करते:देखे वीडियो
1 min read
https://www.facebook.com/469787663419027/posts/1010600976004357/
Lockdown : शब ए बारात में छोटे – छोटे बच्चों ने अल्लाह से करोना के खिलाफ इबारत औऱ दुआ करते:देखे वीडियो।
NEWSTODAY:धनबाद:आज शब ए बारात की रात है हर मुस्लिम समाज के लोग अपने अपने घर पर ही बड़े अकीदत के साथ दुआ और इबादत करते नजर आए आपको बता दें कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश के साथ कोयलांचल के धनबाद भी लॉकडाउन है।
लॉकडाउन को लेकर लगातार धनबाद जिला प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि बिना वजह अपने घर से बाहर ना निकले और डिस्टेंसिंग का पालन करे।वहीँ लॉकडाउन को देखते हुए जिला प्रशासन ने शब ए बारात त्यौहार में मुस्लिम समाज के लोगों को मस्जिद एवं कब्रिस्तान जाने से मना किया गया है ताकि एक जगह लोगों की भीड़ जमा ना हो और कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से बचा जा सकेआज हमारे न्यूज टुडे झारखंड के संवाददाता ने शबे बरात की रात वासेपुर का दौरा किया पूरे वासेपुर की सड़कें सुमशान दिखी वही चौक चौराहे पर धनबाद पुलिस के जवान तैनात दिखे और हर आने जाने वाले लोगों को घर पर ही रह कर शबे बरात को लेकर दुआ और इबादत करने की सलाह दी
जब न्यूज़ टुडे झारखंड के टीम ने मोहल्ला का दौरा किया तो कुछ घरों में छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों की इबादत करते कुछ झलक नजर आए जब हमारे संवाददाता ने बात किया तो छोटे-छोटे बच्चों ने कहा कि हम आज शबे बरात की रात अल्लाह ताला से दुआ करते हैं कि कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी से हमारे हिंदुस्तान को अल्लहा मुक्त करें।