LIVE VIDEO : पैसा लूटने का प्रयास…CCTV कैमरे में पूरी घटना हुई कैद ,लोग बने रहे मुक़दर्शक (देखें विडियो)
1 min read
LIVE VIDEO : पैसा लूटने का प्रयास…CCTV कैमरे में पूरी घटना हुई कैद ,लोग बने रहे मुक़दर्शक (देखें विडियो)…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर जिले के उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड स्थित एक प्राइवेट बिजली कर्मी श्रवण प्रसाद की आंख में बदमाशो ने मिर्च पाउडर डाल कर बैग में रखे पैसा छिनतई करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नही हो पाया,वहीं एक मिनट तक श्रवण प्रसाद के साथ छीना -झपटी भी होता रहा।
लोग मुक़दर्शक बने रहें,लेकिन किसी ने बचाने का प्रयास नही किया ,वहीं यह पूरा वारदात मुख्य सड़क पर होता रहा और सड़क किनारे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गया, वहीं पीड़ित श्रवण प्रसाद ने उलीडीह थाना में अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं।वहीं पीड़ित बिजली कर्मी श्रवण प्रसाद ने कहा कि कुँवर बस्ती से संखो साईं हम जा रहे थे।
हमारे पास लगभग तीन लाख रुपया था ,दो बाइक में बदमास आये,और मिर्च पाउडर आंख में छिड़क दिया और बैग छीनने का प्रयास किया ,बंदूक भी उनलोगों के पास था ,बिजली आफिस का डेली कलेक्शन का यह पैसा था।वहीं उलीडीह थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की पूरी जानकारी बिजली कर्मचारी द्वारा बताया गया ,और मामले की जांच हमलोग कर रहें हैं।