Land dispute : जमीन विवाद में खूनी संघर्ष 5 घायल , पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है…
1 min read
Land dispute : जमीन विवाद में खूनी संघर्ष 5 घायल , पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है…
- जिसमें से मोहम्मद असलम अंसारी और मोहम्मद शेर अली गंभीर रूप से घायल हो गए ।
- घर को बनाने के लिए लोग पहुंचे तो जमीन मालिक ने इन लोगों के ऊपर हमला कर दिया, जिससे 5 लोग घायल हो गए।
NEWSTODAYJ : जामताड़ा जिले के श्यामपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के 5 लोग घायल हो गए। जिसमें से मोहम्मद असलम अंसारी और मोहम्मद शेर अली गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 55 साल पहले मोहम्मद असलम अंसारी गांव के ही स्वर्गीय मसूदउद्दीन मियां कमरुद्दीन मियां और नसीमुद्दीन मियां तीनो भाई से 55 साल पहले 23 डिसमिल जमीन खरीदे थे।
2015 में मोहम्मद असलम अंसारी ने जमीन में बाउंड्री देकर घर बनाने के लिए दीवाल खड़ा किया था। जिसके बाद घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण घर बना नहीं पाया। जब आज उसी घर को बनाने के लिए लोग पहुंचे तो जमीन मालिक ने इन लोगों के ऊपर हमला कर दिया, जिससे 5 लोग घायल हो गए। जिसमें से मोहम्मद असलम अंसारी और पुत्र मोहम्मद शेर अली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़े…Heavy rain : झारखंड राज्य में भारी बारिश से डैमों का बढ़ा जसस्तर, खोला गया डैमों का फाटक…
परिजनों ने घायल अवस्था में उठाकर जामताड़ा सदर अस्पताल लाया जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है। वही इस मामले को लेकर जामताड़ा थाना में लिखित आवेदन दिया है। पीड़ित ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी । पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।वहीं पीड़ित ने बताया कि बेईमानी करने के नियत से मारपीट किया है।