Land acquisition meeting : राष्ट्रीय उच्च पथ एनएच 80 के भू-अर्जन से संबंधित बैठक का आयोजन…
1 min read
Land acquisition meeting : राष्ट्रीय उच्च पथ एनएच 80 के भू-अर्जन से संबंधित बैठक का आयोजन…
NEWSTODAYJ : साहिबगंज जिले में समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्ष्ता में राष्ट्रीय उच्च पथ एनएच 80, भारतीय अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण व अन्य परियोजनाओं के भू-अर्जन से संबंधित सभी प्रखंड के अंचलाधिकारी,एवं राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपायुक्त चितरंजन कुमार ने सभी अंचलाधिकारियों से एनएच 80 के निर्माण कार्य मे अधिगृहित किए गए भूमि के रैय्यतों को 10 सितंबर तक मुआवज़े का भुगतान करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उन्होंने सरकारी भूमि के स्थानांतरण से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए 10 सितंबर तक भूमि दस्तावेज़ों की जांच करने एवं भूमि का स्थानांतरण करने का निर्देश दिया।इस दौरान उपायुक्त ने भू-अर्जन से संबंधित अन्य मामलों की समीक्षा की तथा ज़मीन के दाखिल खारिज़ से संबंधित कागजातों की पूर्ण जांच करते हुए अग्रतर कार्यवाई करने एवं ससमय पोर्टल में अपलोड करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने वन भूमि के स्थानांतरण की जांच करने एवं सावधानी से कार्य करने का निर्देश दिया।इस दौरान राजस्व संबंधित मामलों की समीक्षा की गई एवं उपायुक्त ने अवैध जमाबंदी से संबंधित मामलों का जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया।उन्होंने सभी राजस्व निरीक्षकों को भी राजस्व से संबंधित लंबित मामलों को भी तत्काल निष्पादित करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त चितरंजन कुमार ने भूमि नापी से संबंधित समस्याएं एवं भूमि अधिग्रहण की अन्य समस्याएं भी सुनी।बैठक में अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज पंकज कुमार साव,सभी अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी एवं अन्य उपस्थित थे।