Katras News – अवैध कोयला कारोबार को लेकर चैतूडीह में दो पक्षों के बीच मारपीट में कई लोग घायल
1 min read
अवैध कोयला कारोबार को लेकर चैतूडीह में दो पक्षों के बीच मारपीट में कई लोग घायल
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के चैतूडीह में देर रात अवैध कोयले के कारोबार को लेकर दो नंबर में रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमे कई लोग घयाल होने की बातें बताई जा रही है।
यह भी पढ़े…..Katras News – लोयाबाद में भटकता युवक का चला पता सिंदरी से आए परिजन लेकर गए
बातया जाता है कि इस मारपीट में लाठी-डंडा, रड का प्रयोग हुआ। इस घटना में चंचल सिन्हा और राजू कुंभकार गंभीर रूप से घयाल हो गए।
जबकि दूसरे पक्ष के अजीत कुमार और रामलखन भुईयां को चोट आई है। कुछ अन्य लोगों को भी चोट आने की बात सामने आई है। हलाकि यह घटना की शिकायत पुलिस तक नही पहची है।