
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के कतरास क्षेत्र के अंगारपथरा ओपी अन्तर्गत कतरी नदी के समीप रविवार को पुलिस व CISF तथा BCCL के टीम ने अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध मुहाने की भराई कराई है।
Ad Space
Crime News : नाबालिग साली के साथ जीजा ने किया हैवानियत की हदें पार, बलात्कार कर बनाया वीडियो…
बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस ने CISF और BCCL के सहयोग से अवैध कोयला खनन की आशंका को देखते हुए एहतियातन कार्रवाई के तहत अवैध मुहाने को बंद किया गया है।