Dhanbad : JPSC EXAM 2021आवेदन करने की तारिख बढ़ाई गई , इच्छुक अभ्यार्थी 21 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे।
1 min read
झारखंड लोक सेवा आयोग JPSC EXAM ( Jharkhand Public Service Commission) की 2021 में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि सोमवार 15 मार्च थी। 3 दिनों से सर्वर स्लो होने के कारण धनबाद के बहुत सारे अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने में अक्षम थे। दर्जनों अभ्यर्थियों ने इसे लेकर जेपीएससी को दूरभाष पर शिकायत की है। अभ्यर्थियों का कहना है पहले तो साइट ओपन नहीं रहा था । इसमें घंटों लग जा रहे थे । खुलने के बाद कनेक्शन टाइम आउट दिखा रहा था । ऐसे में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी काफी परेशान थे । अभ्यार्थी आवेदन की तिथि बढ़ाई जाने जाने की मांग कर रहे थे। इसलिए JPSC ने ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि मार्च 15 से बढ़ा कर 21 मार्चकर दी है।
252 पदों पर होनी है ये बहाली
JPSC ने इस साल झारखण्ड में 252 पदों पर बहाली निकली है। आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गयी है। पहले अंतिम तिथि 15 मार्च थी , जो अब 21 मार्च हो गयी है। JPSC ने अभ्यार्थियों की शिकायत के मद्देनज़र आवेदन की तिथि बढ़ा दी है।