JPSC EXAM 2021: जल्द करे आवेदन ,अंतिम तिथि 15 मार्च तक, सर्वर भी डाउन।
1 min read
JPSC ( झारखण्ड लोक सेवा आयोग ) 2021 , की आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च तक की है। ऑनलाइन आवेदन में अब मात्र एक दिन ही बचे है। जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन समर्पित नहीं किया है वह जल्द ही आवेदन कर दें , क्योंकि सर्वर की गति धीमी होने कारण , सर्वर कब बंद हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। अंतिम समय में ज्यादा लोड पड़ने पर बैठ भी सकता है दर्जनों अभ्यर्थियों ने इसे लेकर जेपीएससी को दूरभाष पर शिकायत की है। अभ्यर्थियों का कहना है साइट खुल नहीं रहा है। पिछले 3 दिनों से सर्वर स्लो होने के कारण धनबाद के अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं इसमें काफी समय लग जा रहे हैं।साइट खुलने के बाद कनेक्शन टाइम आउट शो कर रहा है। ऐसे में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी काफी चिंतित हैं। 15 मार्च आवेदन करने की अंतिम तिथि है। अब मात्र 1 दिन ही शेष हैं। अभ्यर्थियों को लग रहा है की अब आवेदन नहीं होगा। अगर ऐसा ही रहा तो अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएंगे।
वैसे तो JPSC की ओर से इसमें कोई पहल नहीं की गयी है। आवेदन करने कीनोटिस के बाद से ही साइट में समस्या है। इसे दूर करने के लिए कोईप्रयास नहीं किये गए है । पहले तो बहाली और अन्य चीजों को लेकर जेपीएससी पर प्रश्न चिन्ह उठता रहा है। अब आवेदन नहीं होने पर भी प्रश्न उठ रहे हैं।