27 July 2024

बोकारो संवाददाता- बबलू कुमार

Ad Space

बोकारो। जिलेभर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती के मौके पर जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान बोकारो जिले के कसमार प्रखंड अंतर्गत मधुकरपुर पंचायत में पूरे धूमधाम से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर समाज में छूआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म कर सभ्य समाज का निर्माण किए जाने का संकल्प लिया गया। भव्य शोभा यात्रा में उपस्थित मधुकरपुर पंचायत के मुखिया राजेंद्र महतो ने कहा की भारत की भूमि संतों महापुरुषों की भूमि रही है। गुरु रविदास ने समाज को एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा था कि समाज की ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जहां छोटे-बड़े का भेदभाव ना हो। समाज में सभी को समानता का दर्जा मिले।
मौके पर सहायक अध्यापक अनूप कुमार पांडे एवं शंकर स्वर्णकार ने संत शिरोमणि गुरु रविदास एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़कर नमन किया। मुख्य रूप में शोभायात्रा में उपस्थित गोमिया विधानसभा विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी, वार्ड सदस्य बेबी देवी, समाजसेवी संजय स्वर्णकार, संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के कमेटी के अध्यक्ष सफल रविदास, उपाध्यक्ष वसंत रविदास, सचिव हरि रविदास, उप सचिव वासुदेव रविदास, कोषाध्यक्ष मोहन रविदास, उप कोषाध्यक्ष दिलीप रविदास, ईश्वर रजक, धनंजय स्वर्णकार, दीनानाथ नायक सहित सैकड़ो ग्रामीण शोभा यात्रा में उपस्थित हुए।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"