
अजीत कुमार(धनबाद सिटी एसपी)
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के वासेपुर के स्थानीय लोगों ने मंगलवार को धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार को सम्मानित किया।इस मौके पर सिटी एसपी ने मिशन एजुकेशन की बात कर वासेपुर को अपराधमुक्त करने की बात कही..
मिशन एजुकेशन का आयोजन वासेपुर के प्रतिष्ठित विद्वानों के द्वारा आयोजित की गई थी… जिसमे मुख्य अतिथि सिटी एसपी अजीत कुमार थे..अजीत कुमार ने कहा की वासेपुर ही बदलेगा या हम बदलेंगे..वासेपुर को हम बदलकर रहेंगे..इसमें सभी लोगों की जरूरत है..शिक्षा के अभाव ने यहां के युवा अपराध जगत में कदम रख रहे हैं ..यह हम किसी भी हालत में नही होने नही देंगे..उन्होंने कहा की जिस तरह गैंग्स ऑफ वासेपुर मूवी बनी है उसी तरह हम यह देखना चाहते हैं कि यहां अब लीजेंड ऑफ वासेपुर बने..हम यहां अपराधियों का साम्राज्य खड़ा नही होने देंगे..जो अपराध के कदम में पांव रख चुका है उससे पूछिए कि उसके साथ साथ उसका परिवार कितना परेशान है..पुलिस के डर से अपराधी के साथ साथ परिवार भी भागते फिर रहा है।