
कोल् ट्रांसपोर्टर सह सेल कर्मी प्रवीण राय को अपराधियों ने मारी गोली, स्तिथि गंभीर, मौके पर पहुंची पुलिस
Jhriya,झरिया : चासनाला कोलियरी के के लोको बाजार हटिया के समीप आज सुबह कोल् ट्रांसपोर्टर सह सेल कर्मी प्रवीण राय को मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। बताया जाता है की प्रवीण राय लोको बाजार से कुछ सामान लेकर अपने आवास चासनाला लौट रहे थे जिस क्रम में उन्हें स्वदेसी ढाबा के पास अपराधियों ने गोली मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही पाथरडीह थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और जाँच में जुट गई है। इधर प्रवीण राय को चासनाला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
यह भी देखे,,,मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट परवीन राय को गोली मार कर की गई हत्या
जहा उनकी स्तिथि गंभीर बताई जा रही है। वही घटना की सूचना मिलते ही उनके समर्थको की भीड़ अस्पताल में जुटने लगी है। प्रशासन के खिलाफ लोगो में गुस्सा जमकर देखा जा रहा है। हम आपको बता दे की प्रवीण राय को कई बार कई दबंग घराने से धमकी भी मिल चुकी है। और फ़िलहाल उनकी स्तिथि गंभीर बनी हुई है।