Jharkhand upchunav 2020 : दुमका और बेरमो में उत्साह के साथ जारी है मतदान , 27 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे पांच लाख वोटर…
1 min read
Jharkhand upchunav 2020 : दुमका और बेरमो में उत्साह के साथ जारी है मतदान , 27 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे पांच लाख वोटर…
NEWSTODAYJ : दुमका और बेरमो में आज उपचुनाव हो रहा है।सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है।मतदान केन्द्रों पर वोटरों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के खास इंतजाम किये गये है।बेरमो में 312507 मतदाता है, जबकि 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वहीं, दुमका में 250720 वोटर है और 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।दुमका में शाम पांच बजे और बेरमो में शाम 4 बजे तक मतदान होंगे।
10 नंवबर को चुनाव रिजल्ट आएगा।प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय जैना मोड़, टांड़ मोहनपुर पंचायत, बूथ संख्या 301 से 304 पर अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता।बेरमो विधानसभा उपचुनाव हेतु सभी बूथों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में मतदान शुरू।सभी मतदान केंद्रों पर मार्कपोल की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। मतदाता शांति से अपनी-अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है।मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।सभी मतदाताओं को कोविड-19 से सम्बंधित प्राप्त दिशा निदेश का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।इसके लिए तीन लाइन लगाए है, जिसमें 6-6 फीट की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया है,
यह भी पढ़े…Bihar Election 2020 : 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू…
मास्क, ग्लब्स, सैनीटाइजर आदि का प्रयोग करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है।दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सात से शाम चार बजे तक वोट डाले जा रहे है।दुमका में 2,50,720 मतदाता 12 प्रत्याशियों और बेरमो में 3,12,212 वोटर 16 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे।दोनों ही सीटों पर सत्ताधारी यूपीए और एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला है।दुमका से झामुमो के बसंत सोरेन और भाजपा की लुईस मरांडी के बीच टक्कर है।