Jharkhand road accident : सड़क के गड्ढे बना “यमराज” एक साथ 6 लोगो की मौत, चावल लादे ट्रक पलटा कार के ऊपर…
1 min read
Jharkhand road accident : भीषण सड़क हादसा कर के ऊपर चढ़ा चावल लदा ट्रक , 6 लोगो की मौत…
- चावल लदा एक ट्रक सड़क पर बने गड्ढे के कारण बगल से गुजर रही एक इंडिगो कार के ऊपर पलट गई।
- ट्रक को आल्टो के ऊपर से हटवाने का काम कर रही है। बताया जा रहा है कि क्रेन पहुंचने से पूर्व मौके पर लोगों का हुजूम जुट गया था
NEWSTODAYJ दुमका : झारखंड के दुमका में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। जामा थाना क्षेत्र के दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर जामा एसबीआई बैंक के समीप मंगलवार को चावल लदा एक ट्रक सड़क पर बने गड्ढे के कारण बगल से गुजर रही एक इंडिगो कार के ऊपर पलट गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इसके साथ ही कार पे सवार दो बच्चे, दो महिला समेत 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार कार लगभग 45 मिनट तक ट्रक के नीचे दबी रही।
यह भी पढ़े…Bokaro News : झारखंड मुक्ति मोर्च के प्रमुख गुरुजी मेदांता गुड़गांव के लिए रवाना…
वहीं घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन मंगवाकर ट्रक को आल्टो के ऊपर से हटवाने का काम कर रही है। बताया जा रहा है कि क्रेन पहुंचने से पूर्व मौके पर लोगों का हुजूम जुट गया था, लेकिन चाह कर भी लोग कुछ भी नहीं कर सके। चावल लदा ट्रक दुमका के तरफ जा रहा था, जबकि कार देवघर की ओर जा रही थी।
यह भी पढ़े…Politics : रांची पहुँचे तेजस्वी यादव, सीटों के बँटवारे को लेकर लालू यादव से होगी चर्चा…
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घनाग्रस्त टाटा इंडिगो (जेएच 04 एफ 8651) दुमका के संजीव कुमार के नाम से पंजीकृत है।दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने घटना के संबंध में बताया कि दुमका जिला अन्तर्गत जामा थाना के निकट चारपहिया वाहन पर अनाज से भरा ट्रक पलटने से 5 लोगों की मौत हो गयी। सभी चारपहिया वाहन पर सवार थे। लकड़ा ने बताया मरने वाले सभी दुमका के हैं। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।