Jharkhand news:37 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे झारखंड सहायक पुलिसकर्मियों ने आंदोलन किया समाप्त
1 min read
NEWSTODAYJ_Ranchi: सरकार से बात के बाद 37 दिनों से राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे झारखंड सहायक पुलिसकर्मियों ने आंदोलन समाप्त करने पर सहमति जतायी है। देर शाम तक रांची में चली बैठक में वरीय पदाधिकारियों की ओर से हस्ताक्षरित पत्र बनाकर देने के बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने आंदोलन समाप्त पर सहमति जतायी।
झारखंड सरकार से बात के बाद आंदोलन खत्म करने को तैयार हुए सहायक पुलिसकर्मी, 37 दिन से धरने पर बैठे थे
झारखंड सरकार से बात के बाद आंदोलन खत्म करने को तैयार हुए सहायक पुलिसकर्मी, 37 दिन से धरने पर बैठे थे
यह भी पढ़े….Jharkhand news:दिवाली पर स्वदेशी लाइट की रही धूम, चाइनीस लाइट की 50% घटी मांग
इससे पहले आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों के 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और सरकार के बीच वार्ता हुई। इस बातचीत में सरकार की ओर से आईजी मानवाधिकार अखिलेश झा, गृह विभाग के अपर सचिव अंजनी डोडे, रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और सिटी एसपी सौरभ मौजूद थे।
8 मांगों के समाधान के लिए समिति गठन पर बनी सहमित
एसएसपी कार्यालय में देर शाम तक चली वार्ता में आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों की ओर से सौंपे गये मांग पत्र में शामिल बिन्दुओं पर चर्चा हुई, जिसमें सीधी स्थायी नियुक्ति की मांग को छोड़ कर अन्य 8 मांगों के समाधान के लिए एक उच्चस्तरीय समिति के गठन पर सहमति बनी।
शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन को समाप्त करने को राजी सहायक पुलिसकर्मी
गठित समिति की ओर से अगले 2 महीने के अंदर आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों की मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर समाधान के लिए यथोचित निर्णय लिया जाएगा। तब मांगों को पूरा करने की दिशा में आगे की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। फिलहाली सभी सहायक पुलिसकर्मियों को आंदोलन समाप्त कर अपने-अपने जिलों में योगदान देने का निर्देश दिया गया हैं। आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल की ओर से अपने अन्य सदस्यों को वार्ता के निर्णयों से अवगत कराने और उसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन को समाप्त करने की बात कही गयी है