
NEWSTODAYJ_Jamshedpur : बागबेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 15 वर्षीय नाबालिग ने अपने मकान मालिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता के पिता गायक हैं. वे अक्सर शहर से बाहर रहते हैं.वे लोग पिछले करीब छह महीने से आरोपी के घर में किराए पर रह रहे हैं. इस मामले में आरोपी मकान मालिक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पीड़िता का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से मकान मालिक उसे देख अभद्र टिप्पणी करता था, हालांकि वह उसकी बातों को अनसुना कर देती थी. इस बीच शुक्रवार की सुबह उसकी मां शौच के लिए गई थी, जबकि उसका छोटा भाई दूसरे कमरे में सोया था.
यह भी पढ़े….Jharkhand news:मेला घूमने गए परिवार ,घर में सोना चांदी समेत 50 हजार नगद की चोरी
उसी दौरान मकान मालिक एकाएक उसके घर में घुस आया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा. जब वह चिल्लाई तो उसका भाई आ गया. यह देख आरोपी मौके से भाग निकला, लेकिन उसके थोड़ी देर बाद ही आरोपी अपनी पत्नी के साथ उसके घर आया और गाली गलौज करते हुए मामले की शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा. मामला थाना पहुंचने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.