Jharkhand News : खेत मे जंगली सुअर के शिकार के चपेट में आया बछड़ा देशी बम समझ कर खाते ही बम विस्फोट…
1 min read
Jharkhand News : खेत मे जंगली सुअर के शिकार के चपेट में आया बछड़ा देशी बम समझ कर खाते ही बम विस्फोट…
NEWSTODAYJ : गढवा : निजी स्वार्थ में कुछ असामाजिक तत्व बेजुबान जानवरों को निशाना बना रहे हैं। केरल में शिकारियों द्वारा फल में बम प्लांट कर हाथी को खिलाकर उसका शिकार किया गया था। कुछ ऐसी ही घटना रंका थाना क्षेत्र के लुकुंबार गांव में सोमवार की शाम में घटी। यहां जंगली सूअर का शिकार करने के इरादे से कुल्थी के खेत में घास के बीच देसी बम छिपाकर रखा।
लेकिन इसकी चपेट में एक बछड़ा आ गया।बछड़े ने आहार समझकर इसे मुंह में ले लिया। जबड़ा में दबाते ही इसमें विस्फोट हो गया। इससे बछड़े का जबड़ा उड़ गया। इलाज के दौरान मंगलवार की शाम उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार लुकुंबार गांव में सोमवार की शाम चिनियां थाना क्षेत्र के सिगसिगा गांव निवासी देव नारायण यादव के खेत में लगी कुल्थी की फसल में गांव के शिकारियों ने जंगली सूअर का शिकार के लिए देसी बम बना कर रख दिया।सिगसिगा गांव निवासी वशिष्ठ विश्वकर्मा का एक बछड़ा घास चरने के क्रम में बम को मुंह में ले लिया। विस्फोट में उसका जबड़ा उड़ गया।
विस्फोट की आवाज सुन ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे। लोगों ने तत्काल स्थानीय स्तर पर घायल बछड़े का इलाज कराया। लेकिन इसे नहीं बचाया जा सका।घटना की जानकारी पुलिस को मिली है। जिस पशुपालक के बछड़े की मौत हुई है, उसने पुलिस के पास इसकी शिकायत करने से इन्कार कर दिया है। बावजूद इसके पुलिस खेत में बम रखने वाले लोगों की पहचान में जुटी हुई है।’