Jharkhand News : स्कूल के सामने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद , इलाके में सनसनी , पडताड़ में जुटी पुलिस…
1 min read
Jharkhand News : स्कूल के सामने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद , इलाके में सनसनी , पडताड़ में जुटी पुलिस…
NEWSTODAYJ : रांची सदर थाना क्षेत्र कोकर इलाके के एक स्कूल के सामने से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने सदर पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामे के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया।सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी 5000 किसानों के साथ राजभवन का घेराव करेगी…
आसपास के लोगों से शव की पहचान करवाने की भी कोशिश की गई, लेकिन किसी ने पहचान नहीं की. पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि ठंड की वजह से यह घटना हुई है।हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा।जिस व्यक्ति का शव सदर इलाके से बरामद किया गया है, उसकी उम्र 60 से 62 साल के बीच की है।पुलिस की टीम ने मृतक की पहचान के लिए उसकी तस्वीर सभी थानों को भेजी है, ताकि अगर कहीं गुमशुदगी का मामला भी दर्ज हो तो उसकी पहचान उसके आधार पर की जा सके।